Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी - सपने


        !! सपने !!



सपने जो खुली आंखों से देखे जाते हैं ना,
उनके सच होने के अवसर, अक्सर बढ़ जाते हैं
जब सपनों को पूरा कर लेने की ज़िद ठान लेते हैं ना,
उनके हकीकत बन जाने को, फिर कोई रोक नहीं पाते हैं,

सफलता चूमती हैं कदम उनके, 
जो बेखौफ मुश्किलों का सामना किया करते हैं,
किनारे तक पहुंचते हैं वो ही जांबाज़
जो समंदर की लहरों से दोस्ती कर लिया करते हैं,

ना समझो खुद को लाचार और बेबस,
हौंसले से भरपूर रहा करते हैं
सपने हो जाएंगे सारे ही पूरे,
धीरे धीरे सफर तय किया करते हैं ।।


प्रियंका वर्मा
4/7/22

   13
7 Comments

Priyanka Verma

05-Jul-2022 03:20 PM

Thank you so much all my dear friends 🙏💐😊

Reply

Pallavi

05-Jul-2022 03:10 PM

बहुत खूबसूरत

Reply

Abhinav ji

05-Jul-2022 07:39 AM

Very nice

Reply